मुजफ्फरपुर की बेटी काजल सिंह बनी मिस पटना..
मिस्टर-मिस और मिसेज पटना सीजन 05 के फिनाले में काजल सिंह को मिस पटना का ताज मिला। इंवेंट कंपनी रेड रती की ओर से आयोजित मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 सीजन 05 के फिनाले में काजल सिंह के सर मिस पटना का ताज सजा। बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली काजल सिंह के पिता कृष्ण मोहन कुमार बिजनेस मैन हैं जबकि मां श्रीमती पूजा कुमारी गृहणी हैं। काजल सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और मैट्रिक तक की पढ़ाई समस्तीपुर से पूरी की। काजल अभी मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित MDDM से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय को रोल मॉडल मानने वाली काजल सिंह उनकी तरह ही मॉडल-अभिनेत्री का सपना देखा करती थी। हाल ही में उन्हें सोशल नेटवर्किग साइट के जरिये पता चला कि पटना में रेड रती की ओर से मिस्टर मिस एंड मिसेज पटना का ऑडिशन किया जा रहा है।काजल ने इस शो में हिस्सा लिया और मिस पटना का खिताब अपने नाम कर लिया। काजल ने बताया कि वह शो के आयोजक मास्टर उज्जवल का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं जिन्होंने बिहार में बड़े स्तर पर शो का आयोजन किया। काजल सिंह डांस में भी रूचि रखती है। काजल सिंह ने बताया...
Comments
Post a Comment