मुजफ्फरपुर निवासी सुनील कुमार को All India Bank Officers Federation का बनाया गया अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर के निवासी सुनील कुमार को All India Bank Officers Federation का अध्यक्ष बनाया गया है तभी से मुजफ्फरपुर नगर ही नहीं बल्कि बिहार राज्य भर के लोग भी काफी खुश हैं।
सुनील कुमार मुजफ्फरपुर के निवासी हैं और बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं। गत वर्ष इन्हें All India Bank Officers Federation का चेयरमैन चुना गया था, जिस अवसर पर मुजफ्फरपुर में उनका स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। 
इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही हैं। मुजफ्फरपुर के उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला ने इस उपलब्धि पर सुनील कुमार को बधाई दी, उपमहापौर ने कहा कि सुनील कुमार जी के अध्यक्ष बनने पर निश्चित तौर पर देशभर में बैंक की व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी एवं बैंकों से संबंधित समस्याओं का जल्द ही जल्द निदान होगा। वहीं वॉइस ऑफ बिहार एवं वॉइस ऑफ मुजफ्फरपुर के संस्थापक एवं अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने भी सुनील कुमार को टेलिफोनिक बातचीत कर बधाई दी।
कांग्रेस नेता धर्मवीर शुक्ला, भाजपा नेता एवं समाज सेवी संजीव झा, सत्यमेव जयते संस्था के संस्थापक ठाकुर सर्वेश रंजन सहित वॉइस ऑफ मुजफ्फरपुर एवं मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी क्लब के भी कई सदस्यों ने भी सुनील की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

मुजफ्फरपुर ; कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की क्लिक्लिनिकनिक

🇪🇷तृतीय नवरात्र "महाशक्ति माता चन्द्रघंटा"🇪🇷 🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲 मार्कंडेय पुराण के अनुसार तृतीय नवरात्र की देवी का नाम मां चंद्रघंटा देवी है।

CBDT ने AADHAAR और PAN को जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर से बढ़ाकर मार्च 2020 की