मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप से 3 लाख कैश की लूट।

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जारहा है , हर दिन लूट, हत्या, रेप जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहा है|एक बार फिर से अपराधियों ने पेट्रोल पंप को निशाना कर अपराधियों ने पेट्रोल पंप से 3 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है|
खबर के मुताबिक कुढ़नी थाना इलाके के पावापुरी  पेट्रोल पंप पर हथियार से लैश अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक करीब 3 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिया है.वारदात रविवार की रात की है|
इस वारदात के बाद मौके पर पुलिस पहुंची चुकी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अपराधियों का सुराग लगाने में जुटी है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में अपराधी लगातार पेट्रोल पंप को निशाना बना रहे हैं|

Comments

Popular posts from this blog

मुजफ्फरपुर ; कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की क्लिक्लिनिकनिक

🇪🇷तृतीय नवरात्र "महाशक्ति माता चन्द्रघंटा"🇪🇷 🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲 मार्कंडेय पुराण के अनुसार तृतीय नवरात्र की देवी का नाम मां चंद्रघंटा देवी है।

CBDT ने AADHAAR और PAN को जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर से बढ़ाकर मार्च 2020 की