दुर्गापुजा मेला घूमने जा रहे है तो इन पांच बातो का रखे ख्याल -

दुर्गापुजा मेला घूमने जा रहे है तो इन पांच बातो का रखे ख्याल -

1 - जेवर पहन कर माता के दर्सन को न जाये
इसके बदले नकली या आर्टफिसियल जेवर पहले
2 - मोटरसाइकिल स्टैंड लॉक जरुर अपनी गारी में लगाये
3 - सुनसान इलाके से महिलाएं न गुजरे
उन गलियों का इस्तेमाल महिलाएं न करे जहाँ स्ट्रीट ना हो सुरक्षा के हिसाब को देखते हुए महिलाओं समुह में घूमे
4 - घर में कोई न कोई मेंबर जरूर रहे
मेला घुमने परिवार के सभी सदस्य एक साथ न जाये घर में कम से कम एक सदस्य जरूर रहे ।
5 - पीछे की जेब में पर्स पैसे ना रखें
मुज़फ्फरपुर प्रसासन की ओर से पीछे की पॉकेट में खाली पर्स रखे पैसे और जरुरी कागजात सामने की जेब में रखे पॉकेटमारो से निपटने के लिए पुलिस वर्दी और सादे कपरो में तैनात रहेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

मुजफ्फरपुर ; कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की क्लिक्लिनिकनिक

🇪🇷तृतीय नवरात्र "महाशक्ति माता चन्द्रघंटा"🇪🇷 🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲 मार्कंडेय पुराण के अनुसार तृतीय नवरात्र की देवी का नाम मां चंद्रघंटा देवी है।

CBDT ने AADHAAR और PAN को जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर से बढ़ाकर मार्च 2020 की