बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2019: हिन्दी में पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन



Bihar Police Constable Driver Notification 2020: बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल की 1722 भर्तियां निकली हैं। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसम्बर है। 1722 चालक सिपाही के पद पर बहाली के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी कर दिया। इच्छुक युवाओं के लिए इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही चालक सिपाही के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। पर्षद के मुताबिक ड्राइविंग लाइसेंस विज्ञापन की तिथि से एक वर्ष पूर्व का होना चाहिए। यह बहाली बिहार पुलिस, सैन्य पुलिस (बीएमपी) और पुलिस की विभिन्न इकाइयों के लिए है। आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकार के नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

Bihar Police Constable driver Recruitment 2019 : पढ़ें CSBC का पूरा नोटिफिशेन

चालक सिपाही के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह 100 अंकों की होगी। इसके बाद पद के मुकाबले पांच गुना सफल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा। इसे पास करने वालों को आखिर में वाहन चलाने की परीक्षा देनी होगी। वाहन चलाने में प्राप्त अंकों के आधार पर उनका चयन अंतिम रूप से चालक सिपाही के पद के लिए किया जाएगा।
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित पूछे जाएंगे। मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पत्र होंगे। प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। पेपर दो घंटे का होगा। हर सही उत्तर के लिए 1 अंक देय होगा। 
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की उम्र (दिनांक-01 अभ्यर्थियों की उम्र (दिनांक-01.08.2019को) ‘‘दसवीं-बोड ‘‘दसवीं-बोड ‘‘दसवीं-बोर्ड ’’ अथवा समकक्ष परीक्षा के अथवा समकक्ष परीक्षा के
प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत होग प्रमाण-पत्र मंे अंकित जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत होगी:- के अनुसार निम्नवत होगी:-
(क) सामान्य (अनारक्षित) कोटि के पुरूषों एवं महिलाआंे के लिए न्यूनतम उम्र 20
(बीस) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष ।
(ख) पिछड़ा वर्ग/कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग/कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20
(बीस) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सत्ताईस) वर्ष ।
(ग) पिछड़ा वर्ग/कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग/कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र
20 (बीस) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठ्ठाईस) वर्ष ।
(घ) अनुसूचित जाति/कोटि एवं अनुसूचित जन-जाति/कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के
लिए न्यूनतम उम्र 20 (बीस) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष ।
(ड़) बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के पद पर पूर्व में अथवा पूर्व से संविदा
नियोजित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में संविदा नियोजन की अवधि तक
की छूट दी जाएगी ।
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड -उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित न्यूनतम ऊॅंचाई एवं
सीना के मापदण्ड को पूरा करना आवष्यक होगा ।
(क) ऊॅंचाई - ऊॅंचाई - ऊॅंचाई -
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम
165 सेन्टीमीटर ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए -
न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर । 
(4) भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के
लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(5) सभी वर्गांे की महिला उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
(ख) सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) - सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) - सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) -
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए-
 बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए -
 बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्मीदवारों के लिए -
 बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(4) भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के
लिए -
 बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(5) महिला उम्मीदवारों पर यह अर्हता लागू नहीं होगी ।
(ग) महिला उम्मीदवारों का वजन न्यूनतम 48 किलो ग्राम होना आवष्यक है। 

Comments

Popular posts from this blog

मुजफ्फरपुर ; कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की क्लिक्लिनिकनिक

🇪🇷तृतीय नवरात्र "महाशक्ति माता चन्द्रघंटा"🇪🇷 🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲🇮🇲 मार्कंडेय पुराण के अनुसार तृतीय नवरात्र की देवी का नाम मां चंद्रघंटा देवी है।

CBDT ने AADHAAR और PAN को जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर से बढ़ाकर मार्च 2020 की